
सावन से पहले वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, पकड़े हवाला के 35 लाख रुपये, एक गिरफ्तार




वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन माह को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा जांच के तहत वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग अभियान के दौरान 35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिसे हवाला से जुड़ा माना जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।


फुट ओवर ब्रिज पर बैग से निकले लाखों रुपये
जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई इंस्पेक्टर राजोल नागर के नेतृत्व में की गई। जब पुलिस टीम ने स्टेशन के ओल्ड फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के ट्रॉली बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 35 लाख रुपये नकद बरामद हुए।


नहीं दिखा सका वैध दस्तावेज
पकड़े गए व्यक्ति से जब इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि वह सासाराम जा रहा था। इसके अलावा उसके पास से एक रुपये के तीन नोट भी मिले, जो हवाला लेनदेन में अक्सर बतौर पहचान के इस्तेमाल होते हैं। इससे इस पैसे का हवाला से जुड़ा होना लगभग तय माना जा रहा है।

आयकर विभाग को दी गई सूचना
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है। अब यह जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम किस उद्देश्य से और किसके निर्देश पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा रही थी।
जीआरपी और अन्य संबंधित एजेंसियां अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि हवाला नेटवर्क की पूरी कड़ी का पता लगाया जा सके।
देखें वीडियो

