वाराणसी: पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 7.5 लाख की चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार




वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) गाजीपुर की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.534 किलोग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अभियान के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त, वाराणसी के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देश और अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में थाना लंका पुलिस और एएनटीएफ गाजीपुर की टीम ने आरोपी को पकड़ा।

अवैध चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राम जानकी मंदिर, अस्सी नाला, सियाराम डेरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से 1.534 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान आलोक राज चौबे (20 वर्ष) निवासी बक्सर, बिहार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से चरस लाकर अपने साथियों को बेचता था, जो इसे आगे सप्लाई करते थे।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना लंका में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में राजकुमार त्रिपाठी (क्षेत्राधिकारी, एएनटीएफ वाराणसी), प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र (थाना लंका), निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह (एएनटीएफ गाजीपुर) समेत कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

