वाराणसी: सारनाथ की पंचकोसी सब्जी मंडी में पल्लेदार की मिली लाश, चेहरे पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
रात में दुकान पर सो रहा था पल्लेदार प्रकाश यादव, सुबह मिला शव चेहरे पर थे चोट के निशान; पुलिस ने पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच शुरू की
Oct 23, 2025, 11:54 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोसी सब्जी मंडी में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पल्लेदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान प्रकाश यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मंडी में पल्लेदारी का काम करता था।




जानकारी के अनुसार, प्रकाश यादव बीती रात मंडी परिसर स्थित आशीष नामक आढ़तिया की दुकान पर सोया हुआ था। रोजाना की तरह जब सुबह अन्य व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने प्रकाश को खून से लथपथ पड़ा देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि मृतक के चेहरे और जबड़े पर चोट के निशान मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

स्थानीय आढ़तियों के अनुसार, प्रकाश यादव करीब 25 वर्षों से सब्जी मंडी में पल्लेदारी कर रहा था। वह अक्सर मंडी में ही रात में सो जाया करता था। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रकाश शराब पीने का आदी था, जिससे उसके विवाद भी होते रहते थे।
एसीपी सारनाथ सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और पुरानापुल-पंचकोसी मार्ग पर लगे जाम को हटवाया। शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की भीड़ मंडी में जुट गई थी।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर इस प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।


