Movie prime

Varanasi : इकलौते बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, बेचना चाहता था पुश्तैनी जमीन 

साढू के बेटे संग घटना को दिया अंजाम, हत्या के बाद झाड़ी में फेंका शव 

Ad

 
news ramnagar
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

बेटे ने ही पिता को पहले पिलाई शराब 

12 सालों से माँ-बाप से अलग रहता था आरोपी बेटा 

साढ़ू के बेटे को 2 लाख देने का किया था वादा 

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर के दुर्गा मंदिर (Durga temple) के पास काशी राजपरिवार की जमीन बावन बीघा के झाड़ी में फेके श्याम जी पटेल (60) का पर्दाफाश कर दिया. इकलौते पुत्र ने ही साढू के बेटे के संग मिलकर हत्या की थी. रविवार को पुलिस लाइन में दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश कर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. (ADCP Kashi Zone Saravanan T) ने घटना का खुलासा किया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी काशी जोन ने 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की. 

Ad

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया चंदौली के मुगलसराय थाने के गौरड्या गांव निवासी मृतक श्याम जी पटेल रामनगर के निजी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड था. वह एक सप्ताह पहले ही काम शुरु किया था. उसकी ड्यूटी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होती थी. शुक्रवार शाम करीब 8 बजे वह साइकल से घर के लिए निकला तो पत्नी मीरा देवी से उसकी बात हुई, उसने बताया कि वह दुर्गा मंदिर के पास है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो उसके इकलौते बेटे का नाम प्रकाश में आया. 

Ad


पुलिस ने मृतक के बेटे राजकुमार पटेल और उसके साढ़ू के बेटे मयंक पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया. पता चला कि राजकुमार पटेल पिछले 12 सालों में अपने माँ-बाप से अलग रहता था. मृतक श्यामजी पटेल का 15 बिस्वा जमीन है. 8 लाख रुपये के हिसाब से वह बेचकर अपना तीन लाख रुपये का कर्ज देना चाहता था और बचे पैसे से कुछ नया काम शुरु करना चाहता था. लेकिन पुश्तैनी जमीन को बेचने से श्यामजी पटेल मना करते रहे. रामनगर पुलिस ने केस रजिस्टर्ड होने के 6 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Ad

 

खुद ही पिता को पिलाई शराब 


पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि राजकुमार ने ही अपने पिता श्याम जी पटेल को दुर्गा मंदिर बुलाया था. शराब के शौकीन पिता को राजकुमार ने तीन पाउच देसी शराब, पानी की बोतल और चखना दिया था. नशे में होने के बाद राजकुमार ने अपने साढ़ू के बेटे मयंक के साथ गला दबाकर हत्या कर दी. शव को झाडी में फेंककर सिर और चेहरे पर वजनी चीज से प्रहार कर दिया. घटना करने के बाद राजकुमार पिता का मोबाइल लेकर गांव गया और उसे कूंचकर कुएं में फेंक दिया. 

BNS

2 लाख की दी थी लालच 

 
पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटा ने बताया कि उसने अपने साढ़ू के बेटे को लालच दिया था कि पिता की हत्या के बाद जमीन बेचने के बाद 8 लाख रुपये मिलेंगे. जिसमे से वह 2 लाख रुपये मयंक को देगा. श्यामजी की हत्या के बाद उसकी पत्नी मीरा देवी ने तहरीर देकर रात में रामनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. उधर, वारदात के बाद घर से राजकुमार के लापता हो जाने के कारण उसके बेटे प्रियांशु ने दादा श्यामजी को मुखाग्नि दी. 

Navneeta

Ad

Ad