Varanasi News: वायुसेना पायलट के घर को चोर ने बनाया निशाना, 25 लाख के आभूषण और नकदी किया पार
शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर इलाके में रात 3:12 बजे चोर घर में घुसे, डायमंड और सोने के जेवरात के साथ 70 हजार नकद चोरी
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना को रोक पाने में स्थानीय पुलिस पूरी तरफ फेल नजर आ रही है। अब चोरों ने सुद्धिपुर इलाके में भारतीय वायुसेना के पायलट शुभम पांडेय के बंद मकान को को निशाना बनाया है। चोरों ने 25 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। यह पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है।



घटना की जानकारी शुभम पांडेय ने अपने घर के CCTV कैमरे ऑनलाइन चेक करने के दौरान पाई। CCTV में देखा गया कि रात 3:12 बजे कुछ संदिग्ध व्यक्ति घर में घुस रहे थे।
शुभम के मामा नवीन, जो बीरापट्टी में रहते हैं, जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और पड़ोसियों से पूछताछ की।

बेटी के घर गए थे माता-पिता
वायुसेना पायलट शुभम पांडेय के पिता आनंद कुमार पांडेय अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी के घर पुणे गए हुए है। आनंद की पत्नी ममता रोज की तरह जब मंगलवार सुबह सीसीटीवी कैमरे की जाँच की तो एक व्यक्ति उनका चारदीवारी फांदकर घर में घुसते नजर आया। जिसके बाद घटना की जानकारी हो सकी। जिसके बाद ममता ने अपने पायलट बेटे शुभम को बताया। शुभम ने तुरंत घर पर मामा को भेजा।

यह सामान समेट ले गए चोर
मामा नवीन के अनुसार, चोरों ने डायमंड रिंग और एक जोड़ी डायमंड स्टड, सोने की दो चेन, पांच बालियां, एक हार, दो चूड़ियां, एक ब्रेसलेट, नौ अंगूठियां
एक मंगलसूत्र, एक मटर माला, चार चांदी की पायल, 14 बिछिया, एक कटोरी, एक चम्मच, एक थाली, तीन मोती की माला और 70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए है।
चोरी गए आभूषणों की कुल कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग चिंतित हैं। निवासियों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के कारण ऐसी वारदातें बढ़ रही हैं और कई घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है।
