
Varanasi: नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर कराई निकाह: मौलवी समेत 5 अरेस्ट, हाथ जोड़कर पुलिस से मांगी माफी
आदमपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण और धर्म परिवर्तन मामले में बड़ी कार्रवाई, मौलवी समेत पाँच गिरफ्तार, सभी आरोपी पुलिस से हाथ जोड़कर माँगते दिखे माफी।

Updated: Sep 2, 2025, 22:05 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। आदमपुर थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह रही कि गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी थाने में पुलिस से हाथ जोड़कर माफी माँगते नजर आए। इस पूरे मामले ने शहरभर में सुर्खियां बटोर ली है।

बता दें, पुलिस ने सोमवार को नाबालिग पीड़िता को बरामद करने के साथ मोहल्ला कोनिया से एक 14 वर्षीय बाल अपचारी और लगभग 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया था।
तीन और आरोपी पुलिस के शिकंजे में
मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को दबोच लिया। इनमें दो युवक निकाह की मध्यस्थता में शामिल थे, जबकि एक मौलवी ने जबरन कराया गया निकाह पढ़ाया था। तीनों की पहचान जैतपुरा के जलालीपुरा निवासी मुर्सलीन पुत्र मोहम्मद बशीर, मोहम्मद हसीन पुत्र मोहम्मद यासीन और आबिद सुल्तान उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद इदरीश के रुप में हुई है।



पिता का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि तीन महीने पहले कोनिया बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले एक नाबालिग ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवा दिया। विरोध करने पर मोहल्ले के करीब 200 लोगों ने पीड़िता के पिता पर हमला कर दिया था।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस आयुक्त ने तत्काल सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने नाबालिग और एक महिला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सीपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 351(2), 352, 191(2) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


