
वाराणसी के दालमंडी में दूध विक्रेता से 5 लाख की लूट, 7 घंटे में दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
सूरज कुंड के पास से गिरफ्तार हुए किशोर, नकद रुपये के साथ चेकबुक, दस्तावेज और बीमा पॉलिसी की रसीदें भी बरामद

Jun 30, 2025, 23:42 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर।

शहर के दालमंडी चौक थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े अमूल कंपनी के अधिकृत विक्रेता से हुई लूट की वारदात को वाराणसी पुलिस ने महज सात घंटे में सुलझा लिया। इस मामले में दो नाबालिग बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने तमंचे और चाकू की नोक पर अमूल दूध के विक्रेता से करीब ₹5 लाख की रकम लूटी थी।


एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने प्रेस वार्ता में बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई की।


टीम ने सूरज कुंड इलाके से दोनों किशोरों को धर दबोचा। उनके पास से ₹1,68,907 की नकदी, बैंक चेकबुक, हस्ताक्षरित चेक, बीमा पॉलिसी की रसीद, पेन ड्राइव, विक्रय रसीद, और दुकान की चाबियां बरामद की गईं।
एडीसीपी बंसवाल ने कहा कि अपराध के इतने जल्दी अनावरण के लिए पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल की ओर से ₹25,000 का पुरस्कार दिया जाएगा।

गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्र, दरोगा प्रकाश सिंह चौहान, मनीष सिंह, आलोक कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, मदन कुमार और मुरारी यादव शामिल रहे।


