Movie prime
Ad

वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

Ad

 
वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने फांसी लगा ली. कर्जदारों की धमकी और तानों से वह डिप्रेशन में आया था. खुद को कमरे में बंद कर पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर उसने सुसाइड किया. बुधवार को कमरा दोपहर तक नहीं खुलने पर मकान मालिक ने खटखटाया तो दरवाजा बंद मिला. खिड़की से देखा तो शव बेड पर फंदे से लटक रहा था. कमरे का सामान भी इधर-उधर पड़ा था और सिगरेट गुटखा बिस्तर पर बिखरा था. मकान मालिक की सूचना पर कैंट पुलिस पहुंची. मायके से पत्नी भी कमरे पर पहुंच गई.

Ad
वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

पुलिस को उसके फोन में कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप मिले हैं. करीब 3 साल पहले एमआर पर 12 लाख का कर्ज था. उसे जान से मारने की धमकियां मिलीं, फिर ससुर ने जीपीएफ से निकालकर 12 रुपए का कर्ज चुकाया था. चंदौली जिले के हुसैपुर बलुआ निवासी अभिषेक यादव एक मल्टीनेशनल दवा कंपनी में एमआर थे. उनका कार्यक्षेत्र वाराणसी समेत आसपास के जिलों में था. अभिषेक ने कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर की राधापुरम कॉलोनी में किराए पर कमरा ले रखा था.

Ad
Ad
वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों कंपनी के दौरों में उसे ऑनलाइन गेम की लत लग गई, फिर उसने ऑनलाइन बेटिंग शुरू कर दी. अभिषेक गेम के साथ शराब और सिगरेट का आदी हो गया. नशे में कई बार पत्नी से मारपीट भी की. गेम में लाखों रुपए हारकर जब कर्जदार हो गया तो पत्नी ममता यादव ऐसा करने से मना करने लगी. इस पर अभिषेक ने उसे जमकर पीटा और घर से निकाल दिया. ममता अपने पिता के घर चली गई. विवादों के बावजूद अभिषेक ने गेम खेलना बंद नहीं किया.

Ad
वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

जल्दी सबका कर्ज उतार दूंगा

पुलिस के मुताबिक, कर्जदारों ने वसूली शुरू कर दी, धमकी देने लगे. मंगलवार को भी कई लोगों ने उसे फोन कर रुपए की मांग की, जिसके बाद उसका कुछ लोगों से विवाद भी हो गया. इसकी जानकारी उसने अपने एक दोस्त को दी और जल्द ही सबका कर्ज उतारने की बात कही. मंगलवार रात वह घर गया और फिर बुधवार की छुट्‌टी ले ली. उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने जब उसका फोन खंगाला तो कई गेमिंग एप की जानकारी मिली, हालांकि कितना कर्ज है इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.

वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

दो महीने पहले पत्नी को पीटा तो चली गई मायके

पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया कि वाराणसी में किराए पर अभिषेक अपनी पत्नी ममता और दो साल के बेटे कृष्णा के साथ रहता था. अभिषेक शराब पीकर आए दिन पत्नी को पीटता था, उसने बेटे को भी कई बार पीटा. उसे बचाने में ममता को चोटें भी लगीं.
एक दिन दोनों को पीटकर घर के बाहर निकाल दिया. इसके बाद ममता ने पिता को फोन किया और वाराणसी में भुल्लनपुर स्थित आवास पर चली गईं. तब से दोनों में बातचीत बंद थी और ममता भी फिर बुधवार की छुट्‌टी ले ली. उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने जब उसका फोन खंगाला तो कई गेमिंग एप की जानकारी मिली, हालांकि कितना कर्ज है इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.

वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

दो महीने पहले पत्नी को पीटा तो चली गई मायके

पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया कि वाराणसी में किराए पर अभिषेक अपनी पत्नी ममता और दो साल के बेटे कृष्णा के साथ रहता था. अभिषेक शराब पीकर आए दिन पत्नी को पीटता था, उसने बेटे को भी कई बार पीटा. उसे बचाने में ममता को चोटें भी लगीं.
एक दिन दोनों को पीटकर घर के बाहर निकाल दिया. इसके बाद ममता ने पिता को फोन किया और वाराणसी में भुल्लनपुर स्थित आवास पर चली गईं. तब से दोनों में बातचीत बंद थी और ममता भी अभिषेक को फोन नहीं करती थी.

वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान
वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान
वाराणसी: ऑनलाइन गेम में जिंदगी हार गया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान
Ad

Ad