
वाराणसी: जमीन और आशनाई विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी पट्टीदार गिरफ्तार
चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Sep 1, 2025, 17:24 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में बीते गुरुवार की रात 28 वर्षीय अनिल भारती की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसके ही पट्टीदार ने गला रेतकर हत्या की थी। हत्या के पीछे की वजह जमीन का पुराना विवाद और आशनाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक अनिल भारती का अपने पट्टीदार सिरजू से संपत्ति बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसके साथ ही सिरजू को शक था कि अनिल उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता है। इसी रंजिश के चलते 28 अगस्त की रात लगभग 11 बजे आरोपी सिरजू ने शराब पीने के बाद खेत में चारपाई पर सो रहे अनिल के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज किया। शुरुआती जांच में पुलिस ने गांव के 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी दौरान आरोपी पट्टीदार का नाम सामने आया।
एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने जमीन और आशनाई दोनों एंगल से जांच की। पूछताछ में आरोपी सिरजू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (हसिया) कुछ महीने पहले उसने गौरा बाजार से खरीदा था। हत्या के बाद उसने उसे नीम के पेड़ के पास घास में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी को गौरा अंडरपास से गिरफ्तार किया गया।


