

Varanasi : शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर ₹6.57 लाख की ठगी, पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई शिकायत
वाराणसी के पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी से कथित कंपनी ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगे लाखों रुपये, पुलिस जांच में जुटी


वाराणसी,भदैनी मिरर। शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर वाराणसी के एक परिवार से ₹6.57 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित पंकज गुप्ता, निवासी अमरा खैरा चक (रोहनिया), ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, करीब दो माह पहले उनके व्हाट्सऐप पर एक लिंक आया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद वे कथित कंपनी के साथ जुड़ गए। शुरुआत में कुछ दिनों तक उन्हें मुनाफे के रूप में रकम दी जाती रही, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया।



इसके बाद कथित कंपनी ने पंकज गुप्ता को बताया कि उनके नाम पर ₹14 लाख का लोन अप्रूव हो गया है। लोन रिलीज़ कराने के लिए पहले टैक्स और फिर सिक्योरिटी के नाम पर अलग-अलग रकम जमा करने को कहा गया। इस दौरान, पंकज गुप्ता ने अपनी पत्नी ज्योति गुप्ता के खाते से भी रकम निकालकर कंपनी में निवेश कर दी।


पीड़ित का कहना है कि रकम भेजने के लिए उन्हें कभी सीतामढ़ी (बिहार), कभी झारखंड और कभी लखनऊ स्थित बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। कई बार रकम भेजने के बाद, उन्हें समझ आया कि वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं।
पीड़ित ने तुरंत वाराणसी साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि खातों की डिटेल ट्रेस की जा रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बनाई जाएगी।


