Movie prime
Ad

Varanasi: चिकित्सक का आपत्तिजनक फोटो बनाकर हुई ब्लैकमेलिंग, ग्रिंडर एप से आए युवक ने ऐंठे 8 लाख रुपए

डॉक्टर ने ग्रिंडर एप से युवक को बियर संग बुलाया, युवक ने नग्न तस्वीर लेकर वायरल करने की दी धमकी

Ad

 
Thana Sigra
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

सिगरा पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच, होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले

वाराणसी, भदैनी मिरर। ग्रिंडर एप के माध्यम से बुजुर्ग चिकित्सक को होटल बुलाना महंगा पड़ गया है। युवक ने बुजुर्ग चिकित्सक की आपत्तिजनक फोटो खींच ली और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। दो दिनों में चिकित्सक को ₹8 लाख देने पड़े। अब चिकित्सक ने सिगरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है।
जानकारी के अनुसार परेडकोठी स्थित एक होटल में ठहरे बुजुर्ग चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई की रात "ग्रिंडर" एप" के जरिए एक युवक विकास से बातचीत शुरू की। रात करीब 10 बजे विकास होटल पहुंचा और बियर लेकर आया। दोनों ने साथ बियर पी और इसके बाद आरोपी ने चिकित्सक की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।
Ad
Ad
इसके बाद युवक ने चिकित्सक से कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह सारी तस्वीरें परिचितों और रिश्तेदारों को भेज देगा। डर और धमकी के चलते डॉक्टर ने 20 और 21 जुलाई को यूपीआई और बैंक अकाउंट के माध्यम से युवक को कुल 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित के अनुसार आरोपी के यूपीआई खाते पर नाम 'रोशन कुमार पाठक' लिखा हुआ था जबकि व्हाट्सएप पर ‘आरव पांडेय’ के नाम से उसकी पहचान बनी थी।
Ad
Ad
सिगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB