वाराणसी, भदैनीमिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के चितईपुर पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर नोची गई चेन को बरामद किया है। घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने पुलिस लाइन में किया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बुलेट को भी बरामद किया है। कम उम्र में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में स्नेचिंग करने वाले एक आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि दोनों आरोपी किरहिया (खोजवा) के रहने वाले विकास जायसवाल और अमन यादव है। यह 19 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 5 बजे गणेशपुरी कॉलोनी में पुष्पा नामक एक वृद्ध महिला के गले से चेन नोच ली थी।घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से गौतम नगर मोड़ से न्यू आईडियल स्कूल के मध्य से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि विकास बुलेट चला रहा था और अमन ने चेन छीना था। दोनों महँगे शौक व निजी जरूरतो को पूरा करने के लिए इस तरह का काम किए थे।
गैंगस्टरहैविकासजायसवाल
डीसीपी ने बताया कि विकास जायसवाल का पुराना अपराधिक इतिहास है। वह लूट करने का अभ्यस्त है। उसके खिलाफ वर्ष 2018 में पहला लूट का मुकदमा लिखा गया है। उसके खिलाफ अब तक पूर्व में कुल 7 केस दर्ज करवाया है। भेलूपुर से ही विकास जायसवाल के खिलाफ गैंगस्टर का भी केस रजिस्टर्ड है।
एडीसीपी ने बताया कि अपराध से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया जाएगा।