
Varanasi: आचार के डब्बों में ट्रेन से बिहार जा रही थी शराब, तस्करों ने बदल लिया पैंतरा
वाराणसी जंक्शन पर अचार के 32 डिब्बों से पकड़ी गई 283 बोतल अंग्रेजी शराब

Sep 5, 2025, 10:51 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी। रेलवे पुलिस (RPF) ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी तस्करी का खुलासा किया। पटना भेजे जा रहे अचार के 32 टिन डिब्बों में से 283 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार, पार्सल कार्यालय में नियमित जांच के दौरान स्कैनर मशीन से संदिग्ध पैकिंग पकड़ी गई। जब डिब्बों को खोला गया तो उनमें फोम और अखबार से लपेटी गई शराब की बोतलें मिलीं। तस्करों ने इसे इस तरह पैक किया था कि न तो आवाज बाहर जाए और न ही बोतल टूटे।



आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब बिहार भेजी जा रही थी और संभवतः चुनाव में खपाने की योजना थी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और पिछले मामलों की जानकारी जुटा रही है।

इस कार्रवाई को वाराणसी पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने चुनाव से पहले बिहार में शराब सप्लाई की बड़ी खेप को पकड़ा है।

