Movie prime

वाराणसी: लंका और एनएनटीएफ प्रयागराज की टीम ने पकड़ा 2.5 करोड़ रुपये का गांजा, उड़ीसा से आ रहा था खेप

Ad

Ad
 
वाराणसी: लंका और एनएनटीएफ प्रयागराज की टीम ने पकड़ा 2.5 करोड़ रुपये का गांजा, उड़ीसा से आ रहा था खेप
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान ने गांजा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 500 किलो गांजा बरामद किया है. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने थाने में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान की. बताया कि सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने 25 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की है.

Ad

एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया मुखबिर के इनपुट पर प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लका और एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम गठित की गई. जिसके बाद डाफी टोल के पास वाहनों की चेकिंग शुरु की गई. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कन्टेनर के चालक को रोककर पूछताछ की गई तो उसके निशादेही के आधार पर प्लास्टिक की कुल 19 बोरियों में रखा 475 किलो और एक कार से 1 बोरी में रखा 25 किलो कुल 500 किलो गाजा बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. आरोपियों के पास से रुपये 82200 नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रयागराज के भसुन्दर (मझली) मेजा निवासी शेषमणी पटेल उर्फ देवराज पटेल और भदेवरा बर्मला (सैदाबाद) हन्डिया निवासी सुभाष चन्द्र मिश्रा उर्फ भगत के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज की कार्रवाई की है. गिरफ्तार शेषमणि के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में दर्ज है. शेषमणि थाना मिर्जापुर के पड़री थाने का गैंगस्टर भी है. जबकि सुभाषचंद्र के खिलाफ अभी पूर्व का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है.

Ad

उड़ीसा से लाते थे खेप

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह गांजे के खेप को उड़ीसा राज्य से लेकर आते है. उस गांजा को उचित लाभ पर अपने अन्य साथियों को बेच देते हैं. उस गांजे को भदोही, मिर्जापुर व प्रयागराज जिले में वह फूटकर में बेचते हैं. जिससे हम लोगों का गुजर बसर होता है. यह गांजा दो गाड़ियों में आगे-पीछे लेकर आ रहे थे बाबजूद इसके यह खेप पकड़ गई.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी रमना धर्मेन्द्र राजपूत, ए०एन०टी०एफ० प्रयागराज के आपरेशनल यूनिट दरोगा सत्येन्द्र प्रधान, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, सत्येश राय, धीरेन्द्र राय, कांस्टेबल आशीष यादव, नीरज पान्डेय के आलावा थाना लंका के हेड कांस्टेबल मनोज राय, कांस्टेबल दीपक यादव और आशीष कनौजिया शामिल रहे.

Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1892511312413962532
वाराणसी: लंका और एनएनटीएफ प्रयागराज की टीम ने पकड़ा 2.5 करोड़ रुपये का गांजा, उड़ीसा से आ रहा था खेप

Ad

Ad