
वाराणसी: फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर साथी संग गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
तेंदुई गांव में नाली के पानी को लेकर विवाद के बाद हिस्ट्रीशीटर नवनीत सिंह ने की फायरिंग, पुलिस ने .32 बोर की देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा




वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव में पानी बहाने के मामूली विवाद में दशहत फैलाने के लिए फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर नवनीत सिंह उर्फ राजा और उसके साथी रोहन सिंह उर्फ किशन को अरेस्ट कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर नवनीत सिंह ने सहयोगी रोहन सिंह के ललकारने पर फायरिंग कर कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। बता दें, 25 मई को संजय सिंह और रोहन सिंह के बीच गांव में नाली का पानी बहाने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। रोहन के ललकारने पर नवनीत सिंह ने पिस्टल से फायरिंग की थी।


सुचना पर पहुंची जंसा पुलिस ने 26 मई को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को एक बागीचे से गिरफ्तार किया गया। नवनीत के पास से अवैध .32 बोर की पिस्टल और कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ में नवनीत ने बताया कि वह अक्सर अवैध असलहा लेकर चलता है और उसका संजय सिंह से पुराना विवाद है।
दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी, मारपीट, हत्या के प्रयास, बलवा और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।



