Movie prime
Ad

वाराणसी: संकटमोचन मंदिर महंत के घर चोरी करने वाले आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, मुठभेड़ में हुए थे अरेस्ट

नौकरों ने ही रची थी साजिश, मालिक के न रहने पर दिया था घटना को अंजाम

Ad

 
Sankatmochan
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। सीसीटीवी कैमरे होने के बाबजूद भी मालिक के घर पर न होने का फायदा उठाकर संकटमोचन मंदिर के महंत आवास से चोरी करने वाले उनके पूर्व नौकरों पर भेलूपुर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है। छह आरोपियों को कमिश्नरेट की पुलिस ने रामनगर में माल के बंटवारे के दौरान मुठभेड़ में अरेस्ट किया था। उनके पास से नगदी सहित जेवरात बरामद हुए थे।
Mahant ji
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी की तहरीर पर राकेश दुबे, विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल निवासी अमवा थाना चैनपुर भभुआ बिहार, सनी कुमार मद्धेशिया निवासी नारायणपुर दुबे थाना खामपार देवरिया, अतुल शुक्ला फुलवा मऊ थाना कोतवाली फतेहपुर, दिलीप चौबे उर्फ बंसी भगवानपुर लंका के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपियों ने बीते 18 मई को संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभरनाथ मिश्रा के तुलसी घाट स्थित आवास पर कमरे का ताला तोड़कर पैसा और जेवरात चुरा लिए थे। चोरी के मामले में प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के पीआरओ अशोक पांडेय की तहरीर पर भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। 
Ad
Ad
chori
परिवार का कोई सदस्य नहीं था मौजूद
महंत आवास से जब चोरी हुई थी तब परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था। छानबीन में सामने आया कि घटना सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच हुई थी। नौकरों ने चोरी से पहले रेकी की थी। पुलिस के अनुसार कमरे में दो अलमारी थी, लेकिन चोरों ने सिर्फ उसी का ताला तोड़ा जिसमें जेवर और नगदी रखी थी। सीसीटीवी फुटेज में तीन पकबपोश भी दिखे थे।
Ad
Ad
Tulsighat chori
Tulsighat chori
Tulsighat chori
एफआईआर में इन आभूषणों का था जिक्र
चार चूड़ी, दो सोने का कड़ा, नवरत्न कड़ा दो सेट, दो डायमंड सेट, डायमंड-2 बैंगल्स, डायमंड ब्रेसलेट 5 सेट, पन्ना सेट 9-माणिक सेट (विंटेज), माणिक सेट (चेट्टी एंड संस), 11 पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयरिग्स), कड़ा- हुजूरीलाल- 2133 भर का हार, मीना इयरिंग्स, दो चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 इयरिग्स गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड, एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, गोल्ड कड़ा-2, गोल्ड इयररिंग्स, 21 बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स-25, 22-स्वरोस्की ज्वेलरी।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB