Varanasi Gang Rape Case : दो और आरोपी गिरफ्तार, 9 अज्ञातों की पहचान, SOG और पुलिस की कार्रवाई तेज




वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में तेज़ी लाते हुए लालपुर पुलिस और एसओजी की टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर रही है। अब तक 11 अज्ञात आरोपियों में से 9 की शिनाख्त हो चुकी है।

लालपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद 12 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस की गिरफ्त में आए दो नए आरोपियों की पहचान चौबेपुर क्षेत्र के नरपतपुर डुबकियां निवासी राज खान (पुत्र जमाल उर्फ मुन्ना) और सिगरा के लल्लापुरा के मोहम्मद शहबाज (पुत्र गुलजार) के रूप में हुई है। राज खान वर्तमान में हुकुलगंज में किराए पर रह रहा था। पूछताछ में दोनों की भूमिका की पुष्टि हुई है और उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेजने की तैयारी है।

आरोपी फरार, पुलिस की हरकतों पर निगाह
शिनाख्त के बाद कुछ अन्य संदिग्ध आरोपी भूमिगत हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये लोग पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी दूसरों के ज़रिए ले रहे हैं। एसओजी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और कई संभावित ठिकानों से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी जब्त की गई है।

अनमोल गुप्ता की ज़मानत पर सुनवाई टली
प्रमुख आरोपी अनमोल गुप्ता की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। पीड़िता के वकील ने पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर अगली सुनवाई की तारीख 21 अप्रैल निर्धारित की है।
DCP वरुणा पर गिरी गाज, हटाए गए
पीएम मोदी की नाराजगी के बाद पुलिस महकमे में भी बड़ा एक्शन देखने को मिला। DCP वरुणा चंद्रकांत मीना को लापरवाही के आरोप में सोमवार रात को हटाकर लखनऊ स्थित DGP ऑफिस अटैच कर दिया गया। आरोप है कि उन्होंने घटना के बाद प्रभावी कार्रवाई नहीं की और संबंधित थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
सूत्रों की मानें तो 3-4 अन्य अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।
29 मार्च की घटना, 7 दिन तक हुआ था उत्पीड़न
गौरतलब है कि 29 मार्च को ग्रेजुएशन कर रही एक युवती को 23 लड़कों ने अगवा कर 7 दिनों तक दुष्कर्म किया था। बाद में उसे सड़क पर फेंक दिया गया था। युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही। इस गंभीर अपराध में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पीएम मोदी ने लिया था संज्ञान
11 अप्रैल को अपने 50वें काशी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मामले की विस्तृत जानकारी मांगी थी। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए थे।
पीड़िता का इलाज जारी, ली जाएगी मेडिकल ओपिनियन
पीड़िता की हालत में सुधार है, लेकिन हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक नशे की वजह से उसे जॉन्डिस हुआ है। उसकी विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट BHU ट्रॉमा सेंटर और IMS-BHU को भेजी गई है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह के बाद उपचार की आगे की योजना तैयार की जाएगी। संक्रमण की आशंका को देखते हुए बार-बार जांच की जा सकती है।

