Varanasi gang Rape Case : एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी पकड़े गए, पीड़िता की हालत में सुधार




वाराणसी। खजुरी क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी मोहम्मद शाहबाज की गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल 13 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। आरोपी को रविवार को लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मोहम्मद शाहबाज की पहचान बड़ा चकरा, लल्लापुरा निवासी के रूप में हुई है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से चार अन्य युवकों की पहचान भी कर ली है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले इस मामले में 12 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
पीड़िता हेपेटाइटिस-बी संक्रमित, हालत में सुधार
बीएचयू अस्पताल में भर्ती पीड़िता की जांच में सामने आया है कि वह हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित है। जिला अस्पताल की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ, जिसके बाद उसे बीएचयू रेफर किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि युवती पिछले एक महीने से इस संक्रमण की शिकार है। फिलहाल उसे पीलिया और कमजोरी भी है। रविवार को पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी हालत पहले से बेहतर हो रही है।

इस जानकारी के बाद पुलिस अब सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराने की तैयारी में है, ताकि संक्रमण को लेकर स्पष्टता आ सके।
हुक्का बार और स्पा सेंटर संचालक पुलिस के निशाने पर
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपियों के संबंध हुक्का बार और स्पा सेंटर संचालकों से हैं। अब ये केंद्र भी पुलिस जांच के दायरे में आ गए हैं। चेतगंज, भेलूपुर और कैंट सर्किल के 10 थाना क्षेत्रों में पुलिस इन गतिविधियों से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, कई संचालक भूमिगत हो गए हैं, लेकिन जल्द ही इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की संभावना है।

प्रधानमंत्री ने ली थी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे के दौरान इस गंभीर मामले की जानकारी ली और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पीड़िता के अनुसार, 29 मार्च से 3 अप्रैल तक उसे नशीला पदार्थ पिलाकर 12 नामजद और 11 अज्ञात युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। पुलिस अब शेष अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
गिरफ्तार शाहबाज को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा, जबकि एक अन्य आरोपी अनमोल गुप्ता की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई प्रस्तावित है।

