Movie prime

वाराणसी कैंट से रिकवर हुए 5 नाबालिग बच्चे गिरफ्तार हुआ तस्कर, मजदूरी कराने झारखंड से जा रहा था दिल्ली 

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) वाराणसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को एएचटीयू ने आरपीएफ की मदद से वाराणसी कैंट स्टेशन से बच्चों की तस्करी करने वाले 1 तस्कर को गिरफ्तार कर 5 बच्चो को रिकवर किया है. थाना एएचटीयू पर केस रजिस्टर्ड कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Ad


जानकारी के अनुसार जरिए मुखबिर एएचटीयू को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या- 15743 फरक्का एक्सप्रेस जो प्लेटफार्म संख्या 09 पर आ रही है जिसमें पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक व्यक्ति 5 नाबालिग बच्चों को तस्करी कर दिल्ली मजदूरी के लिए के जा रहा है. इस सूचना पर आरपीएफ एवं बचपन बचाओ आन्दोलन के सदस्यों के साथ कोच संख्या S-5 से 5 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया.

Ad

एएचटीयू प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल अजीज शेख पुत्र झारु शेख निवासी नया ग्राम (कालियाचक) मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. रिकवर सभी बच्चे झारखंड के रहने वाले है, उनको चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दिया गया है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एएचटीयू विजय कुमार शुक्ला, दरोगा घनश्याम तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार यादव रेलवे सुरक्षा बल कैण्ट, आरक्षी वैभव त्रिपाठी थाना एएचटीयू और मनोज कुमार चौहान शामिल रहे.

Ad

Navneeta

Ad

Ad