Movie prime
Ad

Varanasi: पहले शराब पिलाई फिर चाकू से गोदा और फेंक दिया गंगा में, भाभी से अवैध संबंध के शक में पिछले वर्ष हुई थी विशाल की हत्या

गाजीपुर में मिला था लावारिश शव, डीएनए जांच के बाद पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई

Ad

 
Crime
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। यह हत्या पिछले वर्ष अगस्त माह में हुई थी। प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर केस रजिस्टर्ड किया गया था। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने पकड़े गए दो आरोपियों को मीडिया के सामने पेश कर घटना का पर्दाफाश किया। दशाश्वमेध पुलिस ने विशाल कुमार के हत्या में उसके रिश्तेदार और एक अन्य सहयोगी को पकड़ा है। 
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विरु कुमार (25 वर्ष, निवासी गौरा उपरवार, थाना चौबेपुर) और उसके मित्र दिलीप कुमार (22 वर्ष, निवासी मुरीदपुर, थाना चौबेपुर) के रूप में हुई।
दोनों ने अपने रिश्तेदार विशाल कुमार की हत्या की साजिश रची थी। अभियुक्त विरु कुमार को शक था कि विशाल का उसकी भाभी से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर उसने अपने बचपन के दोस्त दिलीप के साथ मिलकर योजना बनाई।
Ad
Ad
Ad
ऐसे हुई पूरी घटना
एडीसीपी ने बताया कि 3 अगस्त 2024 को दोनों आरोपियों ने विशाल को पार्टी के बहाने बुलाया। आशापुर से शराब खरीदकर तीनों कच्चाबाब मार्ग पहुंचे और विशाल को नशे में धुत कर दिया। इसके बाद रात में उसे रामचन्दीपुर पुल ले जाया गया। वहां विरु ने चाकू से गले और पेट पर वार किया। दोनों ने मिलकर विशाल को गंगा नदी में फेंक दिया और हत्या को अंजाम दिया। इसके साथ ही विरु ने चाकू और अपना मोबाइल भी गंगा में फेंक दिया था। दोनों आरोपियों को पुलिस और सर्विलांस टीम ने मंगलवार (2 सितंबर 2025) को सारनाथ के रामचन्दीपुर पुल से गिरफ्तार किया।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB