Varanasi : महिला को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, FIR दर्ज




वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके में रहने वाली एक महिला को अश्लील वीडियो के ज़रिए बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने न केवल वीडियो बनाकर महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसे आत्महत्या के लिए उकसाने की हद तक धमकियाँ भी दीं। इस पूरे प्रकरण में चितईपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

सहेली की साजिश से बना अश्लील वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि प्रदीप मौर्या, जो कुशीनगर का निवासी है और वर्तमान में नालासोपारा, महाराष्ट्र में रहता है, ने उसकी एक सहेली माही दुबे की मदद से उसकी गोपनीय वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद आरोपी ने उक्त वीडियो को पति, भाई और बहन को भेजने की धमकी दी, जिससे महिला की सामाजिक छवि धूमिल हो सके।

ब्लैकमेल और जबरन बुलाने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि प्रदीप लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता रहा और कई बार जबरन मिलने के लिए दबाव भी बनाया। इस गंभीर मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, जांच शुरू हो गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

