Varanasi : शेयर मार्केट में चार गुना मुनाफे का लालच देकर 15 लाख की साइबर ठगी, FIR दर्ज




वाराणसी। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ऑनलाइन निवेश के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। इस बार शिकार बने हैं भदैनी निवासी पशुपति नाथ दुबे, जिनसे कथित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए 15.29 लाख रुपये की ठगी की गई। शेयर बाजार में चार गुना मुनाफे का लालच देकर यह रकम अलग-अलग बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कराई गई। पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंपनी का सलाहकार बनकर ठगे पैसे
पीड़ित पशुपति नाथ दुबे ने बताया कि अक्टूबर 2024 में एक्सिस नौवा लिमिटेड यूनाइटेड किंगडम द्वारा संचालित "क्वांटम कैपिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म" के बारे में उन्हें एक दोस्त से जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने इसमें निवेश शुरू किया।

कंपनी के नामित सलाहकार निखिल अग्रवाल ने उन्हें बताया कि अगर वे शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाते हैं तो चार गुना लाभ मिलेगा। इसी झांसे में आकर दुबे ने 7 अक्टूबर से 16 दिसंबर 2024 के बीच 15,29,281 रुपये निवेश कर दिए।
रकम निकालने की कोशिश पर मांगे गए और पैसे

दुबे ने बताया कि जब उन्होंने अपने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की, तो यह संभव नहीं हुआ। संपर्क करने पर निखिल अग्रवाल ने नए बहाने बनाए और और पैसा देने की मांग करने लगे।
इससे पहले दुबे ने निखिल के कहने पर ट्रेडिंग के नाम पर आशीष, रिचर्ड, देवीलाल गंता और शिवम ध्रुवे के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की थी।
डिजिटल ट्रांजेक्शन और बैंक डिटेल्स की जांच में जुटी साइबर टीम
साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है और साइबर एक्सपर्ट्स की टीम डिजिटल फुटप्रिंट व बैंक खातों की जांच में जुट गई है। उन्होंने आम लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि,
“निवेश से पहले प्लेटफॉर्म की सत्यता की जांच करें, अनजान वेबसाइट या लिंक पर विश्वास न करें।”

