
VARANASI: दुकानदारों को धौंस जमा रहा फर्जी RPF दरोगा अरेस्ट, हालिस्टर में रखा था नकली पिस्टल
बिहार का रहने वाला है आरोपी , फर्जी आईडी कार्ड और हालिस्टर में रखा नकली पिस्टल बरामद




वाराणसी, भदैनी मिरर। नेहरु मार्केट (सिगरा) में पुलिस बूट पहने एक युवक कमर पर हालिस्टर में पिस्टल लगाये खुद को रेलवे पुलिस का दरोगा बताकर दुकानदारों और जनता को हड़का रहा था। सूचना मिलने पर सिगरा थाने की पुलिस पहुंची और युवक से पूछताछ की तो वह पुलिस से भी धौंस जमाने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने से पुलिस उसे थाने लेकर आई और कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हो गया। सिगरा थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने युवक का न्यायालय चालान कर दिया।


सिगरा पुलिस ने बताया कि सूचना पर नेहरू मार्केट पहुंची पुलिस को भी युवक ने बरगलाने की कोशिश की। पूछताछ में युवक ने अपना ना अमृत रंजन निवासी बिहिया (भोजपुर) बिहार बताया। वह बार-बार आरपीएफ के एसआई का आईडी कार्ड दिखा रहा था। जब थाने लाकर पूछताछ की है तो युवक ने बताया कि वह पुलिस वाला नही है। फर्जी पुलिस वाला बनकर लोगो पर धौस जमाता है। पूछताछ में बताया कि कहीं - कहीं उसे पुलिस वाला होने का फायदा मिल जाता है। कमर पर लगायी पिस्टल भी नकली थी।


पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के पास से एक कूट रचित रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मण्डल पहचान पत्र और एक होलिस्टर में रखा नकली पिस्टल बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा के अलावा चौकी प्रभारी रोडवेज पुष्कर दूबे, चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ विकल शाण्डिल्य, कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव, नीरज मौर्य और चिन्ताहरण तिवारी शामिल रहे।


