
Varanasi : दशाश्वमेध पुलिस ने पकड़ा शातिर चेन स्नेचर, 25 हजार का था इनामिया


वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी वांछित दो चेन स्नैचर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से स्नैच की गई चेन को बेचने के बाद बची हुई रकम 2 लाख 3 हजार 800 रुपये भी बरामद की है।



गिरफ्तार अभियुक्तों में हरिओम राजभर उर्फ सत्यम, पुत्र बाबूलाल, निवासी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह वाराणसी, मूल निवासी कुंडौली थाना मइल जिला देवरिया, उम्र 19 वर्ष 25 हजार का इनामिया
एवं आशीष कुमार उर्फ गड्डी, पुत्र अर्जुन प्रसाद, निवासी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है।


अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि 30 जुलाई 2025 को गोदौलिया क्षेत्र में अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए एक वृद्ध महिला से चेन स्नैचिंग की थी। छीनी गई चेन को देवरिया में एक ज्वेलर्स को करीब तीन लाख रुपये में बेच दिया गया था। दोनों ने 50-50 हजार रुपये आपस में बांट लिए और बाकी रकम खर्च करने के बाद 2,03,800 रुपये शेष रह गए। इन्हीं पैसों के बंटवारे के लिए दोनों वाराणसी में इकट्ठा हुए थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


