
Varanasi : लक्सा में दलित महिला से मारपीट और बदसलूकी, पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप




वाराणसी: शहर के लक्सा थाना क्षेत्र के रामापुरा इलाके में एक दलित महिला के साथ मारपीट, गालीगलौज और बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कल लक्सा थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़िता न्याय के लिए थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशील रवैया सामने आ रहा है।


पहले वीआईपी ड्यूटी का हवाला
महिला का आरोप है कि जब वह थाने अपनी शिकायत लेकर पहुंची, तो लक्सा थानाध्यक्ष ने उसे वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त होने का हवाला देकर लौटा दिया। आज जब वह दोबारा न्याय की गुहार लेकर पहुंची, तो उसे कहा गया कि "मुकदमेबाजी के लफड़े में मत पड़ो।"


पीड़िता पर सुलह का दबाव, थाने में नहीं लिखी गई एफआईआर
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद भी न तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही उसकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। उल्टा, थाने पर तैनात पुलिसकर्मी उस पर सुलह के लिए दबाव बना रहे हैं। महिला ने स्पष्ट कहा कि वह किसी तरह का समझौता नहीं चाहती, उसे न्याय चाहिए।

स्थानीय दबंगों पर मारपीट का आरोप
महिला के अनुसार, इलाके के एक मनबढ़ युवक और उसके साथियों ने उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि अभद्र भाषा में गालियां दीं और जातिसूचक टिप्पणी भी की। यह पूरी घटना महिला सुरक्षा के सरकारी दावों पर सवाल खड़े करती है।
पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
लक्सा थाने की भूमिका पर सवाल उठते हुए स्थानीय लोगों ने भी कहा कि पुलिस अक्सर इस तरह के मामलों में टालमटोल करती है। महिला से जुड़े इस गंभीर मामले में भी वही रवैया दोहराया गया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
पीड़िता की अपील – मुझे न्याय चाहिए
दलित महिला ने प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की भी जवाबदेही तय हो।

