
वाराणसी: नाबालिगों से अश्लील हरकत व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को कोर्ट से अंतरिम जमानत
इंस्टाग्राम चैट और वीडियो से बच्चों को डराकर मांग रहा था पैसे, कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर दी राहत




वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी अनूप केशरी, जिस पर नाबालिग बच्चों के साथ छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन आरोप लगे हैं, को कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है। मंगलवार को आरोपी ने कोर्ट में समर्पण किया, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) नितिन पाण्डेय ने उसे 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें और बंधपत्र पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।


क्या है पूरा मामला:
परमहंस नगर, मंडुआडीह निवासी एक महिला अध्यापिका ने एफआईआर दर्ज कराई कि जब वह और उनके पति काम के लिए घर से बाहर होते थे, तो आरोपी अनूप केशरी उनके घर आता और 13 वर्षीय बेटे व 11 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता। महिला के अनुसार, आरोपी बच्चों के नग्न फोटो और वीडियो बनाता और उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए ब्लैकमेल करता।


एक बार जब महिला ने बेटे का मोबाइल चेक किया तो उसमें इंस्टाग्राम पर अश्लील चैट्स और फोटो पाए गए। आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर बच्चों से पैसे भी मांगे, जिसमें एक बार बेटे ने डर के कारण 1000 रुपये दे भी दिए।
महिला ने बताया कि उनके बच्चे कई दिनों से डरे-सहमे और बीमार रहते थे। घटना के खुलासे के बाद पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

मंगलवार को आरोपी ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं अनुज यादव, सौरभ गुप्ता, चंद्रेश यादव और संदीप यादव के माध्यम से समर्पण किया और अंतरिम जमानत की अर्जी लगाई। अदालत ने इसपर सुनवाई कर उसे जमानत दे दी।
कोर्ट ने नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। फिलहाल आरोपी को शर्तों के साथ अंतरिम राहत दी गई है।

