
वाराणसी: सिपाही पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, अवैध संबंध और जान से मारने की धमकी का आरोप
शिवपुर थाने में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, शिकायतकर्ता ने पत्नी और सिपाही प्रेमचंद्र पर अवैध संबंध और धमकी देने का आरोप लगाया, दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप

Jul 17, 2025, 01:38 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के एसीपी कैंट कार्यालय में तैनात सिपाही प्रेमचंद्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर शिवपुर थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रेमचंद्र का शिकायतकर्ता की पत्नी से अवैध संबंध है और उसने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी है। 

जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी (निवासी चोलापुर, वाराणसी) से उसका विवाद चल रहा है। इसी बीच आजमगढ़ के मेंहनाजपुर निवासी सिपाही प्रेमचंद्र ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध स्थापित कर लिया। आरोप है कि 11 मई 2025 को जब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ विशाल मेगा मार्ट, शिवपुर गया, तो वहां उसकी पत्नी सिपाही प्रेमचंद्र के साथ मौजूद थी।


विवाद और मारपीट का आरोप
युवक ने बताया कि वहां दोनों पक्षों में बहस हुई और प्रेमचंद्र ने वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि प्रेमचंद्र ने जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि, उस वक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ ही उसकी पत्नी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।


पत्नी ने भी दर्ज करवाया है एफआईआर
पत्नी ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि वह विशाल मेगा मार्ट में कपड़े खरीदने गई थी, जहां उसकी मुलाकात प्रेमचंद्र से हुई। उसी दौरान उसका पति, देवर , सास समेत अन्य लोग वहां आए और मारपीट करने लगे। महिला का आरोप है कि प्रेमचंद्र बीच-बचाव करने आए, लेकिन उनके पति और देवर ने उन्हें पंच से मारा जिससे वे गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।



