वाराणसी: चितईपुर में करोड़ों की चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार




वाराणसी। थाना चितईपुर क्षेत्र की राजेंद्र विहार कॉलोनी में हुए करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
5 मार्च 2025 को शिकायतकर्ता श्रवण सिंह ने थाना चितईपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर करीब 1.5 करोड़ रुपये के कीमती जेवरात, 7 लाख रुपये नकद, डीवीआर, वाई-फाई राउटर और सफेद रंग का Samsung Galaxy S22 मोबाइल चोरी कर लिया।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर काशी जोन की पुलिस टीम ने इस मामले की जांच शुरू की। अपराधियों की तलाश के दौरान पुलिस ने कई जगह दबिश दी और आखिरकार 13 मार्च 2025 को करौंदी चौराहा के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुमताज (33) पुत्र स्व. मोहम्मद इशहाक, निवासी लक्ष्मीपुरा धैशाबाद, थाना कैंट, वाराणसी, सूरज कुमार श्रीवास्तव (35) पुत्र स्व. बचाऊ श्रीवास्तव, निवासी नवाबगंज दुर्गाकुंड, थाना भेलूपुर, वाराणसी है।

गिरफ्तारी और पूछताछ
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बार-बार अपनी गलती के लिए माफी मांगते रहे।
पुरस्कृत हुई पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त वाराणसी ने गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इनाम पाने वाली टीम में शामिल अधिकारी और सिपाही हैं: निकिता सिंह (थानाध्यक्ष, चितईपुर), उपनिरीक्षक रवि पाण्डेय (चौकी प्रभारी, सुंदरपुर), उपनिरीक्षक विकास पाण्डेय (चितईपुर), उपनिरीक्षक प्रशिक्षु रवि चौहान (चितईपुर), कांस्टेबल कमल किशोर, सूरज सिंह, अमित कुमार शुक्ला, पवन कुमार, कृष्णकांत पाण्डेय, सूरज कुमार भारती, प्रशांत तिवारी (सर्विलांस सेल, वाराणसी)

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। वहीं, चोरी गए सामान को बरामद करने के लिए भी पुलिस प्रयासरत है।

