
Varanasi: मारपीट में घायल चंदन की 5 दिन बाद इलाज के दौरान मौत, गिरफ्तारी की मांग तेज
मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने का किया घेराव, मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग


वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर के गोलाघाट वार्ड में कुएं के सामने रखे समान को हटाने के लिए दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल चंदन (36) की पांच दिन बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। थाने पर जमा लोगों ने जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और एसीपी कोतवाली पहुंची।



मृतक की मां की ओर से पहले ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के बाद परिजन 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की पत्नी नीतू को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक और विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे। एसीपी प्रज्ञा पाठक ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, वहीं विधायक ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और बड़ी पुत्री आयुषी की पढ़ाई का खर्च स्वयं उठाने का भरोसा दिलाया।

आश्वासन के बाद भीड़ धीरे-धीरे शांत हुई। पुलिस ने चंदन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है।

