
Varanasi: विवाहिता के आत्महत्या मामले में पति समेत 6 पर केस, पूछताछ जारी
मायके पक्ष ने मंगलवार देर शाम शिवपुर पुलिस को दी तहरीर

Jul 23, 2025, 09:24 IST

WhatsApp Group
Join Now


वर्ष 2020 में हुई थी भदोही के धनापुर के अंजली की शादी
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर अंतर्गत चमाव पश्चिमपुर गांव में सोमवार देर रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अंजली मिश्रा (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से धनापुर, गोपीगंज (भदोही) की निवासी थी। अंजली के परिजनों ने मंगलवार देर शाम पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। 

जानकारी के अनुसार, अंजली मिश्रा की शादी वर्ष 2020 में आशीष मिश्रा, निवासी चमाव पश्चिमपुर, से हुई थी। आशीष पेशे से एक होटल में एक्जीक्यूटिव शेफ हैं। चार दिन पहले दोनों के बीच घरेलू विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत शिवपुर थाने में भी दर्ज कराई गई थी।
सोमवार रात जब आशीष घर पहुंचे तो गेट का चैनल अंदर से बंद था। उन्होंने वाहन का हार्न बजाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर उन्होंने दूसरी चाबी से चैनल खोला और कमरे में जाकर देखा तो अंजली पंखे की कुंडी से फंदे पर लटकी हुई थी। कमरे में उनके दो छोटे बच्चे—तीन वर्षीय बेटी और दो माह का बेटा—मौजूद थे।


मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंजली के भाई विवेक पांडेय की तहरीर पर पति आशीष मिश्रा समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिवपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



