Movie prime
Ad

Varanasi : कैंट पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा , 5 चोरी की बाइक बरामद 

चोरी के बाद नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे बाइक, पहले से दर्ज है दोनों पर आधा दर्जन मुकदमें 

Ad

 
Caant
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी की कैंट थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन यादव और अभिषेक यादव के रूप में हुई है, दोनों हरिहरपुर धौरहरा थाना चौबेपुर वाराणसी के निवासी हैं।

Ad
Ad
Ad

प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छोटी कटिंग मैदान के पास दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उनके कब्जे से चोरी की अलग-अलग जगहों से गायब 5 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पवन यादव और के खिलाफ कैंट थाना क्षेत्र में दर्ज कई आपराधिक मुकदमे पहले से लंबित हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों अपराधी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे।

Ad

यह बाइक हुई बरामद 

  • यूपी 65 DT 8064 – सुपर स्प्लेंडर
  • यूपी 65 CP 7767 – अपाचे RTR
  • यूपी 65 DQ 3260 – अपाचे RTR
  • यूपी 65 BA 7596 – स्प्लेंडर प्रो
  • यूपी 65 EE 0526 – स्प्लेंडर प्लस

शामिल हैं। सभी वाहनों से संबंधित चोरी के मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

Ad