
वाराणसी: मुठभेड़ में बिहार का लुटेरा जयकांत गिरफ्तार, साथी पहले ही जा चुका है जेल
लूट की कई घटनाओं को दे चुके है अंजाम, पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ

Sep 12, 2025, 00:31 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस कहर बनकर टूटी है। शुक्रवार की रात लंका पुलिस की बदमाश से डाफी टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर चेन स्नेचर भभुआ (बिहार) निवासी जयकांत के पैर में पुलिस ने गोली मारकर अरेस्ट किया। इसके खिलाफ पुलिस ने ₹25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।


जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया था। मॉरीशस के पीएम की सुरक्षा को लेकर लंका पुलिस डाफी टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिखा। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। पुलिस ने जब पीछा करना शुरु किया तो वह पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई और जवाबी फायरिंग में पुलिस ने टांग में पीतल भर दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाया।




एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भभुआ बिहार के रहने वाला शातिर जयकांत है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज है। वह 25 हजार का इनामिया भी है।

साथी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक करीब, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चेकिंग के दौरान लोटूबीर के पास लंका पुलिस की बाइक सवार दो बदमाश की मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें जयकांत का साथी विकास पटेल मुठभेड़ में अरेस्ट हुआ था। अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक पर बैठा दूसरा साथी फरार हो गया था।

उस समय एडीसीपी ने बताया था कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान विकास पटेल निवासी भभुआ (कैमूर) बिहार के रुप में हुई है। उसके पास से बरामद हुई बाइक बीएचयू कैम्पस से चोरी हुई थी। जिसका प्रयोग कर विकास और उसका साथी वाराणसी में अब तक सात चेन और पर्स छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

बता दें, विकास और जयकांत साथ मे ही वाराणसी में घटनाओं को अंजाम देते थे।

