

Varanasi: पुलिस मुठभेड़ में बिहार का बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर करता था पर्स और चेन स्नेचिंग, फरार साथी की तलाश में पुलिस

Updated: Aug 15, 2025, 00:08 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है। यह सफलता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली। लोटूबीर पुलिस के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मौके से पुलिस को असलहा और बाइक बरामद हुई है।



मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान विकास पटेल निवासी भभुआ (कैमूर) बिहार के रुप में हुई है। उसके पास से बरामद बाइक बीएचयू कैम्पस से चोरी हुई थी। जिसका प्रयोग कर विकास और उसका साथी वाराणसी में अब तक सात चेन और पर्स छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।




एडीसीपी ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक से दो युवक आते दिखे, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश ने फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी विकास के टांग में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके फरार साथी की अरेस्टिंग के लिए जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है।



