
Varanasi: ऑटो चालक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला ससुराल में शव, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, एसीपी बोले - पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Jul 22, 2025, 11:50 IST

WhatsApp Group
Join Now


लालपुर-पांडेयपुर और जैतपुरा थाने के बीच उलझा रहा मामला, जैतपुरा पुलिस ने की कार्रवाई
रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑटो चालक का मंगलवार सुबह उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही ऑटो चालक के परिजन पहुंचे और हत्या का आरोप लगाने लगे। घटना बगवानाला क्षेत्र की हैं। सूचना मिलते ही लालपुर- पांडेयपुर और जैतपुरा पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। कुछ देर तक चर्चा के बाद जैतपुरा पुलिस ने कार्रवाई शुरु की। 

जानकारी के अनुसार बंगलापार गौरा (मिर्जामुराद) निवासी संतोष के पुत्र बाबू सोनकर (32) ससुराल में रहकर ऑटो चलाता था। रोज की तरह बाबू ने अपने परिजनों से सोमवार रात बात की, मंगलवार को बाबू अपने भाई के साथ कांवड़ लेकर निकलने वाला था। मंगलवार सुबह तक जब बाबू अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन करना शुरु किया। फोन बंद आने पर परिजनों ने उसकी पत्नी को फोन किया। ऑटो चालक की पत्नी ने बाबू के फांसी लगाए जाने की जानकारी दी।


मृतक ऑटो चालक के परिजन जैतपुरा के बगवानाला उसके ससुराल पहुंचे और हत्या का आरोप लगाने लगे। हालांकि पुलिस को फांसी लगाए जाने की तहरीर दी। एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी ने मौके पर फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करवाकर परिजनों और ससुराल पक्ष से जानकारी ली। मीडिया को एसीपी ने बताया कि प्रकरण में गहनता से पूछताछ जारी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



