

वाराणसी: फर्जी सिम बेचकर साइबर अपराधियों को सप्लाई करने वाला एजेंट गिरफ्तार, 117 सिम और मोबाइल बरामद
चेतगंज पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी दिल्ली सहित अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों को भेजता था सिम, टेलिकॉम कंपनी को लाइसेंस रद्द करने के निर्देश।

Aug 17, 2025, 23:23 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर अपराधियों को फर्जी सिम सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चेतगंज थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय मौर्या निवासी चंदौली (हाल निवासी भगवानपुर, वाराणसी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 117 सिम (111 अनएक्टिवेटेड और 6 एक्टिवेटेड), 4 मोबाइल फोन और 3060 रुपये नगद बरामद किए हैं।


मामला कैसे खुला
वोडाफोन कंपनी के Direct Sales Executive प्रियेश गुप्ता ने चेतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका सब-एजेंट अजय मौर्या कम पढ़े-लिखे ग्राहकों को बहला-फुसलाकर उनके नाम पर फर्जी सिम एक्टिवेट करता है और उन्हें महंगे दामों में अन्य लोगों को बेचता है।



अपराध का यह था तरीका
एसीपी अपराध विदुष सक्सेना ने बताया कि आरोपी अजय मौर्या पहले ग्राहकों को यह बताता कि नेटवर्क या सर्वर खराब है। इस बहाने वह उनके नाम से कई सिम एक्टिवेट कर लेता और फिर इन सिम को महंगे दामों में दिल्ली और अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों को कूरियर या बस के माध्यम से भेज देता। इन्हीं सिम का इस्तेमाल साइबर अपराधी फ्रॉड और अन्य ऑनलाइन अपराधों में करते थे।


चार अन्य भी भेजे गए थे जेल
लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने शनिवार को सुनील यादव, शुभम अग्रहरी उर्फ गोपाल, नेयाज अहमद और अरुण त्रिपाठी को अरेस्ट किया था। खुलासा करते हुए डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया था कि इनके पास से 71 सिम (60 अदद अनएक्टिवेटेड, 11 एक्टिवेटड), बायोमेट्रिक मशीन और 4 एंड्रॉयड फोन और ₹ 18490 नगद बरामद हुआ था।


