
Varanasi : चौबेपुर में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था


वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंघवार गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के रहने वाले अनिल भारती (32) की अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।



परिजनों ने खून से लथपथ पाया शव
जानकारी के मुताबिक, अनिल रोजाना की तरह रात का भोजन करने के बाद घर के बाहर पेड़ के नीचे सोने चला गया था। आधी रात के बाद अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला किया। उसकी चीख सुनकर परिजन बाहर निकले तो उसे खून से लथपथ हालत में पाया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।


पुलिस ने घायल अनिल को तुरंत पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चार महीने पहले हुई थी शादी
मृतक अनिल दो भाइयों में छोटा था और कुछ ही महीने पहले उसकी शादी हुई थी। इस वक्त उसकी पत्नी मायके में है। घटना के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है और गांव में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात किया गया है।

