
Varanasi : शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर युवक से 20 लाख रुपये की ठगी, वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए फंसाया जाल में


वाराणसी। साइबर अपराधियों ने वाराणसी के एक युवक को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि जिन बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।



ऐसे फंसा जाल में पीड़ित
लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी अजय सिंह यादव ने बताया कि 17 जून को उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से जुड़े निवेश की बातें होती थीं। शुरुआत में अजय ने 23 जुलाई को 5,000 रुपये निवेश किए। इसके लिए उन्हें ‘केटीलोन’ नामक एप डाउनलोड कराया गया।

20 लाख रुपये तक निवेश कराया
इसके बाद ग्रुप में मौजूद ‘मुकेश’ नाम का शख्स लगातार चैट कर अजय को निवेश करने के लिए प्रेरित करता रहा। जुलाई से अगस्त तक अजय ने अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि बड़े मुनाफे के साथ आईपीओ भी उनके नाम अलॉट हुआ है।

पैसे मांगने पर ठगी का एहसास
अजय ने बताया कि जब उन्होंने अपने निवेश की रकम वापस मांगनी चाही तो मुकेश ने और रुपये देने की शर्त रख दी। तभी उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगों के झांसे में आ चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि शेयर मार्केट और निवेश के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जिन खातों में रुपये भेजे गए, उनकी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

