
Varanasi: ढाई सालों में घूस लेते 23 कर्मचारी हुए ट्रैप
मंडल में रंगेहाथ 62 पकड़े गए, चंदौली जिले से मात्र 1 मामला आया सामने

Updated: Jul 22, 2025, 11:09 IST

WhatsApp Group
Join Now


ज्यादातर पुलिस, राजस्व और नगर पालिका के कर्मचारी धराए
वाराणसी, भदैनी मिरर। भ्रष्टाचार पर लगातार चोट करने के बाद भी सरकारी महकमें के कर्मचारी घूसखोरी करने से बाज नहीं आ रहे है। लिहाजा वाराणसी मंडल में भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाना एंटी करप्शन की टीम ने वर्ष 2023 से अब तक 62 आरोपियों को गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और जौनपुर से गिरफ्तार किया है। 

आंकड़ों के मुताबिक एंटी करप्शन टीम ने वाराणसी से 23 कर्मचारियों को अरेस्ट किया है, जबकि जौनपुर से 19 कर्मचारी गिरफ्तार हुए। वहीं, सबसे कम चंदौली से मात्र मामला सामने आया। गिरफ्तार होने वालों में पुलिस, राजस्व और नगर पालिका के कर्मचारी सबसे ज्यादा रहे।


वाराणसी में इस वर्ष 13 पहुंची संख्या
एंटी करप्शन टीम ने वाराणसी जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सरकारी कर्मचारियों को घूसखोरी में इस वर्ष अब तक 13 लोगों को पकड़ा है। बीते सोमवार को मंडी निरीक्षक सत्येंद्र नाथ को आढ़ती से लाइसेंस पास करवाने के लिए ₹22 हजार घूस लेते अरेस्ट किया। उसके पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण के जेई-एई समेत तीन कर्मचारी नक्शा पास करवाने के एवज में पैसे लेते धर दबोचे गए।


30 जून को वाराणसी पुलिस लाइन के गेट संख्या 4 के पास से पुलिस अस्पताल के अर्दली प्यून सेवालाल (55) को ₹4500 घूस लेते पकड़ा गया।
27 जून को मंडुवाडीह थाने के पास से दरोगा अभयनाथ तिवारी और दीवान शक्ति सिंह की 15 हजार घूस लेते टीम ने ट्रैप किया।
एंटी करप्शन कार्यालय में करें संपर्क

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्य के एवज में रिश्वत की मांग करता है तो पीड़ित एंटी करप्शन कार्यालय पर संपर्क कर सकता है। सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई जाती है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति एंटी करप्शन वाराणसी यूनिट से कर सकता है।

