Movie prime

वाराणसी: संकटमोचन मंदिर के महंत आवास से हुई चोरी मामले में 11 टीमें लगाई गई, पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

एसओजी, सर्विलांस और दो थाने की अलग-अलग टीमें ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी

Ad

 
Mahant ji
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मंगलवार दोपहर तुलसी घाट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ डीसीपी काशी जोन गौरव, डीसीपी क्राइम/एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी, एसीपी भेलूपुर डॉ ईशान सोनी मौजूद रहे। एसओजी की टीमें एक एक बिंदु पर जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ जारी है। सोमवार की रात पुलिस की अलग अलग टीमें वाराणसी से बिहार तक संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
 पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र से घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पर हुए अब तक की कार्रवाई पर भी मातहतों से पूछा। उन्होंने शत-प्रतिशत बरामदगी और सभी आरोपियों और उनकी मदद करने वालों के गिरफ्तारी के निर्देश दिया।  
Ad
Mahant ji
बता दें, संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित आवास में रविवार को एक करोड़ रुपये के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। फुटेज में तीनों चोर बाहर जाते नजर आए। इनके हाथ में लाल रंग का झोला भी था। इस मामले में प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के पीआरओ अशोक पांडेय की तहरीर पर भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। घर की चोरी में नौकरों की ही भूमिका सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक पुराना नौकर दिखा है, जिसे चार साल पहले चोरी की आंशका में निकाल दिया था। रविवार को पुनः वह आवास पर अन्य नौकरों से मिलने पहुंचा था।
Ad
Ad
घटना के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था। छानबीन में सामने आया कि रविवार दिन में 11 से दोपहर 1 बजे के बीच वारदात हुई। नौकरों ने चोरी से पहले रेकी की थी। पुलिस के अनुसार कमरे में दो अलमारी थी, लेकिन चोरों ने सिर्फ उसी का ताला तोड़ा जिसमें जेवर और नगदी रखी थी।
Ad
टूटी कुंडी और आलमारी खुली थी
पुलिस ने बताया कि सोमवार को महंत प्रो. मिश्रा नई दिल्ली से लौट रहे थे। जबकि उनकी पत्नी दिल्ली में ही हैं। दिन में 12 बजे मोबाइल पर फोन कर उन्होंने महंत को बताया कि तुलसीघाट से नौकर सूरज ने फोन कर सूचना दी है कि घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे प्रो. मिश्र घर पहुंचे तो कमरे की कुंडी टूटी मिली, अलमारी भी खुली थी। उसमें रखे करीब एक करोड़ के आभूषण गायब थे। 
एफआईआर में इन आभूषणों का जिक्र
चार चूड़ी, दो सोने का कड़ा, नवरत्न कड़ा दो सेट, दो डायमंड सेट, डायमंड-2 बैंगल्स, डायमंड ब्रेसलेट 5 सेट, पन्ना सेट 9-माणिक सेट (विंटेज), माणिक सेट (चेट्टी एंड संस), 11 पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयरिग्स), कड़ा- हुजूरीलाल- 2133 भर का हार, मीना इयरिंग्स, दो चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 इयरिग्स गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड, एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, गोल्ड कड़ा-2, गोल्ड इयररिंग्स, 21 बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स-25, 22-स्वरोस्की ज्वेलरी।
life line hospital
Ad

Ad