Movie prime

UP: होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, 7 लड़कियां समेत 10 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

इज्जतनगर पुलिस ने संजय नगर स्थित संभव होटल में मारी रेड, मौके से शक्तिवर्धक दवाएं, कैश और मोबाइल फोन जब्त; सरगना और एजेंट फरार

Ad

 
news photo hotel
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

उत्तर प्रदेश। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित संभव होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर मौके से 7 युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियां जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और झारखंड की रहने वाली हैं।

छापेमारी सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई, जिसमें इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह समेत एसआई जावेद अली, ब्रह्मपाल सिंह, डॉली सैनी आदि शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, रैकेट की सरगना और एजेंट मेघा सिटी और छोटी विहार की निवासी हैं जो फिलहाल फरार हैं।

Ad

जांच में सामने आया कि होटल की रिसेप्शनिस्ट भी सेक्स रैकेट में शामिल थी। वह ग्राहकों से बिना पहचान पत्र लिए कमरे बुक करती थी और लड़कियों की कस्टमर सेटिंग में भी शामिल रहती थी।

life line hospital
मौके से पुलिस को ₹82,500 नकद, 10 मोबाइल फोन, सेक्सवर्धक दवाएं, मेकअप सामग्री और दो रजिस्टर मिले। एक रजिस्टर उन ग्राहकों के लिए था जो बिना आईडी कमरा लेते थे।

Ad
Ad

पुलिस ने सेक्स रैकेट की सरगना और एजेंट की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। मोबाइल कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। हाल ही में कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा से भी एक रैकेट पकड़ा गया था।

Ad

Ad