
UP: दो होटलों पर छापेमारी में देह व्यापार का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां
कुशीनगर के उत्सव मैरिज हॉल और पर्ल होटल पर पुलिस की छापेमारी, 10 युवतियां और 6 युवक आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, होटल संचालक फरार।




कुशीनगर, भदैनी मिरर डेस्क| उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार की शिकायतों पर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे नायब तहसीलदार संदीप कुमार और क्षेत्राधिकारी कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में दो होटलों पर एक साथ छापा मारा गया।


छापेमारी के दौरान उत्सव मैरिज हॉल और पर्ल होटल से कुल 10 युवतियां और 6 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से दोनों होटलों में अफरा-तफरी मच गई और जो जिस हाल में था, उसी तरह भागने की कोशिश करने लगा।
प्रशासन के अनुसार, एनएच-28 के किनारे स्थित उत्सव मैरिज हॉल से 6 युवतियां और 5 युवक, जबकि देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल से 4 युवतियां और 1 युवक हिरासत में लिए गए। कार्रवाई के दौरान दोनों होटलों को सील कर दिया गया है।
छापेमारी के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। सीओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ होटल संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं, जिन पर यह कार्रवाई की गई है।


पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी गोरखपुर और आस-पास के जिलों में पुलिस ने होटलों और गेस्ट हाउसों पर छापेमारी कर देह व्यापार की गतिविधियों का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुशीनगर में की गई ताजा कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है और दोषियों की जवाबदेही तय की जा रही है।


