
UP: देवरिया में घर में घुसकर पुरोहित की बेरहमी से हत्या, शरीर पर कई जगह चोट के निशान
बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव में हुई वारदात से सनसनी, अकेले रहते थे पुरोहित, बेटा बंगाल में- पुलिस जांच में जुटी

Jul 15, 2025, 13:38 IST

WhatsApp Group
Join Now


यूपी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत धौला पंडित गांव में एक बुजुर्ग पुरोहित की घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह उस समय सामने आई जब पड़ोसियों ने उन्हें बाहर न देखकर दरवाजा खोलने की कोशिश की। 

मृतक की पहचान रामाशीष पांडेय (पुत्र स्व. रामनिवास पांडेय) के रूप में हुई है, जो कि गांव के जाने-माने पुरोहित थे और अकेले ही रहते थे। उनका इकलौता बेटा इन दिनों पश्चिम बंगाल में रहता है।
कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी लाश
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था।कमरे में खून फैला हुआ था और रामाशीष पांडेय का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। शरीर पर चाकुओं के कई घाव थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि हत्यारों ने अत्यंत निर्ममता से हत्या की है।


मौके पर पहुंचे अधिकारी, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, और थाना बरहज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।
इसके साथ ही एसओजी टीम, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घर के अंदर और आसपास जांच की।


पुलिस अब हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा ले रही है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में लूट या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
इस निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।



