Movie prime

मृतक लाइनमैन फयाराम के परिजनों से मिले मंत्री अनिल राजभर, दिलाया न्याय का भरोसा

चार दिनों से लापता थे फयाराम राजभर, गांव के कुएं में मिला शव

Ad

 
anil rajbhar 1
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

मंत्री अनिल राजभर ने पीड़ित परिवार से मिलकर जताया दुख

योगी सरकार में अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो रहा काम

वाराणसी,भदैनी मिरर।  चार दिनों से लापता कुंडरिया गावं के सिवान में एक कुएं में मिले लाइनमैन फयाराम राजभर (59) के शव मिलने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर मृतक के गांव बेनीपुर (मिर्जामुराद) राजभर बस्ती पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव वालों से बात की और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने गांव वालों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी मौजूद रहे। इस प्रकरण में परिजनों ने सूदखोरों पर आरोप लगाया है।  

Ad


सरकार अपना रही है जीरो टॉलरेंस

 मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि घटना दुखद है, पीड़ित परिजनों को न्याय मिलेगा। यह घटना प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है। पीड़ित परिवार को आश्वस्त करता हूँ कि अपराध करने वाला और अपराध करवाने वाला कोई भी हो वह बचने वाला नहीं है। इस प्रकरण में दूध का दूध पानी का किया जायेगा, आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे।

Ad
Ad

anil rajbhar

life line hospital
बता दें,फयाराम की  पत्नी बचनी देवी ने मिर्जामुराद थाने में ग्राम प्रधान मोहित सिंह उर्फ विवेक सिंह, रहीस खान, दीपू मिश्रा और बधई सिंह समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के बेटे सोनू ने बताया कि उनके पिता को आखिरी बार 25 अप्रैल की रात करीब 9 बजे कुंडरिया गांव में ठेके के पास रहीस खान के साथ शराब पीते देखा गया था, जिसके बाद से वे लापता थे। सोमवार को सोनू ने मिर्जामुराद थाने में रहीस खान पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
मंगलवार सुबह जब गांव के सिवान स्थित कुएं में शव उतराता मिला, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। शव को बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान फयाराम के रूप में की गई।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने फयाराम की हत्या व्याज के पैसों को लेकर की। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Ad

Navneeta

Ad

Ad