
UP: पैसों के लालच में बेटे ने नाबालिग साथी संग मिलकर रची पिता के मर्डर की साजिश, फिर उतारा मौत के घाट




UP News : श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस क्रूर साजिश में उसका साथ एक नाबालिग लड़के ने दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


क्या है मामला?
18 जुलाई की रात गिलौला के मीरामऊ गांव निवासी चिनकू साहू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। घटना के समय घर से ₹1,48,000 नकद भी गायब था। मृतक के छोटे बेटे होलीराम साहू ने इस पर संदेह जताते हुए गिलौला थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर गिलौला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। बुधवार को पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे सोमेंद्र साहू और एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।


हत्या के पीछे की वजह
पूछताछ में सोमेंद्र ने बताया कि उसके पिता उसे कभी पैसे नहीं देते थे और हमेशा तिरस्कार करते थे। यहां तक कि जब उसके बेटे की तबीयत खराब थी, तब भी इलाज के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया गया। इसी बात से नाराज़ होकर उसने अपने किशोर दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

वारदात में इस्तेमाल की गई लकड़ी की फंटी और छोटी लाठी के साथ-साथ चोरी किए गए ₹1.48 लाख बरामद कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

