Movie prime

UP : सर्राफा के बेटे में खुद ही रची थी अपने अपहरण की कहानी, लेटर भेजकर मांगी थी 10 करोड़ की फिरौती

Ad

Ad
 
UP : सर्राफा के बेटे में खुद ही रची थी अपने अपहरण की कहानी, लेटर भेजकर मांगी थी 10 करोड़ की फिरौती
WhatsApp Group Join Now
Ad

यूपी,भदैनी मिरर। गोरखपुर के हिंदी बाजार निवासी सर्राफ के बेटे के अपहरण का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बेटे रोहित सामंत ने खुद का स्वेटर और पत्र भेजकर 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ कोतवाली ने सैकड़ों सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से घटना का खुलासा किया है. सर्राफा का बेटा अपहरण की कहानी रचकर महाराष्ट्र चला गया था, पुलिस ने कहानी खोली तो वह घर लौट आया.

Ad

बता दें, रोहित सामंत ने 22 जनवरी को रैपिडो चालक से घर पर लेटर भिजवाया था, जिसमे लिखा था … बेटे की सलामती चाहते हो तो 10 करोड़ भिजवाओ. परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल राजघाट थाने में दी. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जाँच शुरु की तो उसका लखनऊ और गोरखपुर में कार चलाते वीडियो सामने आया. इस बीच उसका लोकेशन पुणे में मिला. जिससे यह साफ हो गया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. रोहित पहले महाराष्ट्र और फिर पुणे चला गया था. गलती का एहसास हुआ तो वह घर वालों से बातचीत करता था लेकिन घर आने से डरता था.

Ad
UP : सर्राफा के बेटे में खुद ही रची थी अपने अपहरण की कहानी, लेटर भेजकर मांगी थी 10 करोड़ की फिरौती

पुलिस ने की कड़ाई तो घर लौटा

रोहित सामंत बुधवार को अपने जीजा के साथ घर लौटा तो उसकी माँ गले लगाकर रो पड़ी. युवक ने बताया कि वह लेन-देन और उधार से परेशान होकर डिप्रेशन में खुद ही अपने अपहरण की सूचना और फिरौती की चिट्ठी भेजी थी. युवक ने अपनी गलती मानी और दुबारा ऐसा न करने की बात कही. माता और पिता ने गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद दिया.

Ad
Ad

Ad