UP: चिल्ह थानाध्यक्ष 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घसीटकर ले गई एंटी करप्शन टीम




वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एंटी करप्शन टीम की सक्रियता के बाबजूद पुलिस विभाग घूस लेने से बाज नहीं आ रही है. गुरुवार को चिल्ह (मिर्जापुर) थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित से 30 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए थानाध्यक्ष को अपने वाहन में बैठाई और कोतवाली थाने ले गई. एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार चिल्ह थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती और युवक के बीच करीबी थी. दोनों आपस में मिलते-जुलते थे. दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध था. जब इसकी जानकारी लड़की के घर वालों को हुई तो चिल्ह थाने पहुंचे. पुलिस को तहरीर दी. पुलिस पहले कार्रवाई में टाल-मटोल करती रही, लेकिन लड़की के मामा कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. लड़की के मामा का आरोप था कि थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म का केस लिखने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की. पीड़ित पक्ष ने जब इतने पैसे देने में असमर्थता जताई तो थानाध्यक्ष ने 30 हजार रुपए की मांग पर अड़ गए. पीड़िता के मामा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी.

शिकायत की जांच करने के बाद एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार शाम चिल्ह थाने पर पहुंची. पीड़ित तीस हजार रुपए लेकर जैसे ही थाने के अंदर पहुंचा और थानाध्यक्ष को रुपए देकर बाहर निकला. तभी एंटी करप्शन की टीम थाने के अंदर पहुंची और थानाध्यक्ष को घूस में लिए गए तीस हजार रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम थाने से थानाध्यक्ष को घसीटते हुए अपने वाहन में जबरन बैठाया और शहर कोतवाली ले आई. शहर कोतवाली पुलिस एंटी करप्शन टीम के प्रभारी की तहरीर पर रपट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

मोबाइल लेने भी नहीं जाने दी टीम
एंटी करप्शन टीम द्वारा ट्रैप होने बाद चिल्ह थानाध्यक्ष मोबाइल लेने की गुहार कर रहे थे, लेकिन टीम उन्हें मोबाइल लेने की मोहलत नहीं दी. वहीं, एक आवाज पर तत्पर रहने वाले थाने पर तैनात पुलिसकर्मी अपने ही थानाध्यक्ष की गुहार को अनसुना कर रहे थे. बता दें, दो दिन पूर्व जिगना थाने के दरोगा को एंटी करप्शन ने घुस लेते पकड़ा था. वहीं, जिगना थाने के एक दरोगा का घुस मांगते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने निलंबित किया था.

