Movie prime
Ad

Unnao Murder Case: घर में पति-पत्नी और दो बेटियों का शव मिलने से हड़कंप, तकिए से मुंह दबाकर हत्या की आशंका

Ad

 
Murder
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

UP News : रायबरेली जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी और दोनों बेटियों की लाश चारपाई पर पड़ी थी। पत्नी के सीने पर तकिया रखा हुआ था, जिससे दम घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Ad

क्या है पूरा मामला?

यह घटना थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव की है। 35 वर्षीय अमित यादव, पुत्र उमेशचंद्र, खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रविवार को पड़ोसी गांव रामबक्श खेड़ा में अमित के चचेरे भाई की शादी थी, जिसकी बारात डलमऊ (रायबरेली) गई थी। इस शादी में अमित के माता-पिता और चारों भाई परिवार के साथ शामिल हुए थे।

Ad
Ad

अमित अपने घर पर पत्नी गीता (30) और बेटियों खुशी (10) व निधि (6) के साथ रुका हुआ था।

life line hospital

कैसे हुआ खुलासा?

सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे अमित का छोटा भाई अजीत घर आया। लेकिन चूंकि सभी भाइयों के अलग-अलग घर हैं, वह सीधे अपने घर चला गया। कुछ देर बाद बगल के गांव टिकरी से आया एक गल्ला व्यापारी गेहूं खरीदने के सिलसिले में वहीं रुका। वह अमित के घर के पास लगे पेड़ के नीचे बैठा था कि अचानक उसकी नजर घर की जाली पर गई। उसे लाल गमछा दिखाई दिया जिसमें से बाल झांक रहे थे।

Ad

व्यापारी ने तुरंत अजीत को सूचना दी। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो अजीत छत के रास्ते घर के भीतर गया। भीतर का नजारा देख वह दहल उठा।

अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था

घर के अंदर अमित का शव गमछे के सहारे फांसी पर लटक रहा था। पास ही चारपाई पर पत्नी गीता, एक ओर खुशी और दूसरी ओर निधि की लाश पड़ी थी। गीता के सीने पर तकिया रखा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मां-बेटियों की सांस रोककर हत्या की गई हो।

घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश पाठक, पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

Navneeta

परिवार का आरोप 

मृतक के पिता उमेशचंद्र यादव ने गांव के ही एक अन्य यादव परिवार पर पुराने मुकदमे को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि दंपती और उनकी दो बेटियों की मौत हुई है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

Ad