Varanasi-GRP कैंट रेलवे स्टेशन पर 4 लाख के मोबाइल-लैपटॉप के साथ दो चोरों को दबोचा, चोरी का माल लेकर जा रहे थे बिहार




Varanasi News : वाराणसी – कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 14 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।
कैसे हुआ चोरों का पर्दाफाश?
थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 6/7 के अंतिम छोर पर दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे मिले। पूछताछ के दौरान जब वे घबराए तो पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर दोनों के बैग से अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ। जब इनसे इन सामानों के कागजात मांगे गए, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

सीओ के निर्देश पर चला रहा है सघन अभियान
इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम नियमित रूप से गश्त और जांच अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत बीती रात ये दोनों युवक पकड़े गए।

गिरफ्तार युवकों की पहचान निशांत कुमार (20 वर्ष) और अभिषेक कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये सभी मोबाइल और लैपटॉप चोरी के हैं और इन्हें वे बिहार ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।

कागजात दिखाने में असफल रहे आरोपी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब आरोपियों से बरामद सामान का बिल या कोई दस्तावेज मांगा गया, तो वे कुछ भी नहीं दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रेलवे स्टेशन पर चल रहे इस अभियान के तहत जीआरपी का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

