Movie prime
Ad

Varanasi में तितली गैंग के दो चोर मुठभेड़ में अरेस्ट, तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद

सचिन रावत पर दर्ज है 16 और साथी समीर पर 9 केस, लंका- भेलूपुर पुलिस को मिली सफलता

Ad

 
Police Encounter
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका और भेलूपुर पुलिस को मंगलवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। तितली गैंग के नाम से चोरी और नकबजनी गैंग का संचालन करने वाले संचालक और उसके साथी को मुठभेड़ में धर दबोचा गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुआ। घायल को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी/एडीसीपी सरवणन टी पहुंचे। बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि तितली गैंग के दो शातिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले है। दोनों का लोकेशन लोटूबीर पुलिया के पास मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक से दो युवक आते दिए। लंका और भेलूपुर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस पर फायर झोंकते हुए भागने का प्रयास किए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली मारकर पकड़ा जबकि एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
Ad
Ad
पैर में गोली लगे युवक की पहचान नगवां निवासी सचिन रावत के रुप के हुई जो तितली गैंग का संचालन करता था। इसके ऊपर पहले से 16 केस रजिस्टर्ड है। जबकि उसका साथी भगवानपुर निवासी समीर सोनकर भी गिरफ्तार हुआ, उस पर नौ केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही भेलूपुर पुलिस ने गैंग के कुछ सदस्यों को पकड़ कर छह लाख के माल बरामद किए थे।
Ad
Ad
गैंग के 6 आरोपी भेजे गए थे जेल
दुर्गाकुंड के मानस नगर कॉलोनी से डॉक्टर आभा श्रीवास्तव के बंद मकान से चोरी करने के आरोपी इस गैंग को अरेस्ट कर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने घटना का खुलासा किया था। 11 जुलाई को पुलिस ने थाना लंका के बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर, निवासी (भगवानपुर), अभिषेक राजभर उर्फ केतून राजभर निवासी (भगवानपुर) और करण सोनकर निवासी (नगवा) के अलावा भेलूपुर थाना क्षेत्र से शिवाला निवासी आशीष सोनी और राकेश पाण्डेय शामिल है। इन  सबके आलावा 17 वर्षीय बाल अपचारी भी शामिल था। इसके पास से पुलिस ने चोरी के जेवरात व सामान को बेचकर प्राप्त कुल ₹6.5 लाख नगद और 7 लाख रुपये के गहने बरामद किए थे। 
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB