Movie prime

ट्रेन की चपेट में आने से दो फुटबॉल खिलाडियों की मौत, एक की मई में होनी थी शादी 

फुटबॉल खिलाड़ी होने के साथ ही सेना में भर्ती की कर रहे थे तैयारी 
Ad

 
news candauli
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर।  रोजाना की तरह रविवार को भी बाइक से प्रैक्टिस करने निकले दो फुटबॉल खिलाडियों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मच गया. घटना से ट्रेन भी आधी घंटे तक रुकी रही. सूचना मिलने पर पहुंचे आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों ने इंजन में फंसी बाइक को निकालकर आगे के लिए रवाना किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Ad

BNS

जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना के अरारी गांव निवासी सुदर्शन पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान (22) दयालपुर अपने ननिहाल में रहता था. वहीं जीवनपुर निवासी मुन्नीलाल का पुत्र आकाश यादव (22) दोनों फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही फोर्स परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. रोज की तरह वह रविवार की सुबह 6 बजे घर से तारापुर स्थित खेल मैदान जाने के लिए निकले. तारापुर स्थित रेलवे फाटक के पास जैसे ही दोनों पहुंचे फाटक बंद था, बाइक को किनारे से निकालकर पार करने लगे. उसी टाइम दूसरे तरफ से ट्रेन आ गई और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में बाइक करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए चली गई. इंसान में बाइक के फंसने की वजह से ट्रेन को आड़े घंटे तक रोकना पड़ा. 

Ad

घटना की जानकारी मिलते ही बगल में खेल रहे खिलाड़ियों ने दोनों की पहचान की. सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुँच गए. दो युवा खिलाड़ी अपने परिवार के गर्व थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं प्रमोद की मई में शादी होनी थी, जबकि आकाश के बहन की एक महीने बाद शादी तय थी. दोनों परिवार की खुशियां एक पल में ही गम में बदल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Ad

Navneeta

Ad

Ad